स्मार्टफोन को बर्बाद कर सकती है आपकी ये बुरी आदतें!

रातभर फोन चार्ज में लगाकर सोने की आदत आपके फोन की बैट्री खराब कर सकती है।

फोन चार्ज में लगाकर उपयोग करने से फोन फट सकती है।

जब तक बैट्री पूरी तरह खत्म नहीं हो जाए तब तलक इस्तेमाल करने की आदत आपके फोन की बैट्री की क्षमता को खत्म कर सकती है।

फुल चार्ज करने की लत है तो यह भी आपके बैट्री को खराब कर सकता है। अगर फोन को बचाना है तो बैटरी को 20 फीसदी से कम न होने दें और फोन को 80 फीसदी से ज्यादा चार्ज न करें।

ऑरिजनल चार्जर खरीदने के खर्चे से बचने के लिए लोकल केवल इस्तेमाल करने बैट्री चार्जिंग पॉवर खत्म हो सकती है। चार्जर फट भी सकती है।

लोकल बैट्री और लगातार अनावश्यक ऐप लोडकर बार-बार इस्तेमाल करने से फोन का क्षमता भी फोन जल्दी खराब हो सकते हैं।