आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज सबसे फेमस टेक बन गई है। अगर आप आराम से बैठे हों तभी कॉल आ जाए तो अब आपका फोन आपकी ही आवाज में बात करेगा।
AI की मदद से अब यह संभव है और Truecaller यह कमाल करेगा। Truecaller के जरिए आपका फोन आपकी ही आवाज में आपसे बात भी कर सकता है।
Truecaller अपने Truecaller Assistant में Personal Voice नाम का एक फीचर देता है। इस फीचर के तहत आप अपनी आवाज का डिजिटल वर्शन बना सकते हैं।
इसका उद्देश्य दूसरों के साथ बातचीत को और अधिक व्यक्तिगत बनाना है, ताकि दूसरे छोर पर मौजूद व्यक्ति सहज महसूस करे।
ऐप में असिस्टेंट सेटिंग्स में जाएं और अपनी आवाज रिकॉर्ड करने और सेट करने के लिए निर्देशों का पालन करें। जब असिस्टेंट के पास कॉल आएगी तो AI असिस्टेंट आपकी आवाज में बोलेगा।