कुछ समय पहले स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai ने खूब सुर्खियां बटोरी। शुरुआत में लोगों को यह ऐप बहुत पसंद आया और WhatsApp को पीछे छोड़ते हुए प्ले स्टोर पर टॉप रैंकिंग हासिल की।
अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि Arattai की लोकप्रियता घट रही है। Google Play Store पर टॉप फ्री कम्युनिकेशन कैटेगरी में यह ऐप पहले नंबर पर था, लेकिन अब 7वें नंबर पर आ गया है।
शुरुआत में Apple App Store पर भी Arattai नंबर 1 पर पहुंच गया था, लेकिन अब यह छठे नंबर पर है। वहीं WhatsApp ने अपनी बादशाहत बनाए रखी है और दूसरे नंबर पर है।
Arattai के डेली साइन-अप की संख्या में भी तेज उछाल आया है। आंकड़े 3,000 से बढ़कर 3.50 लाख तक पहुंच गए। डाउनलोड्स के मामले में इसने ChatGPT को भी पीछे छोड़ दिया था।
नए यूजर्स टेक्स्ट मैसेजिंग के लिए End-to-end encryption की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल यह सुविधा ऐप में उपलब्ध नहीं है। वॉयस और वीडियो कॉलिंग के लिए तो एन्क्रिप्शन है, लेकिन टेक्स्ट मैसेजिंग के लिए अभी नहीं।
चेन्नई स्थित जोहो कॉर्पोरेशन ने 2021 में Arattai लॉन्च किया। यह ऐप विदेशी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का विकल्प है। इसमें वॉयस नोट्स, फाइल शेयरिंग, वीडियो कॉल और End-to-end encryption जैसे फीचर्स दिए गए हैं।