अपनी पर्सनल चैट को पर्सनल रखने के लिए अपने फोन में ये सेटिंग्स फिक्स कर लें, ताकी आपके फोन की सेटिंग बनी रहे।
सबसे पहले आपको ये चेक करना होगा कि कौन से ऐप्स आपके SMS पढ़ रहे हैं।इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं, SMS टाइप करें और सर्च करें।
सर्च रिजल्ट में परमिशन का ऑप्शन दिखेगा। याद रहे अलग-अलग फोन में इसे अलग-अलग नाम दिया जा सकता है।
परमिशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पूरी लिस्ट खुल जाएगी कि कहां-कहां SMS एक्सेस किया गया है।
पिछले 24 घंटे में एक्सेस किए गए SMS पर क्लिक करें। See on apps with this permission पर क्लिक करें। अब यहां वो सभी ऐप्स दिखेंगे जो आपकी जासूसी करते हैं।