Apple लाने जा रही foldable iPad Pro, मिलेंगे ये फीचर्स

Apple फोल्डेबल iPad पर भी काम कर रहा है। कहा जा रहा है कि Apple 18.8 इंच की स्क्रीन वाला iPad Pro लॉन्च कर सकता है।

Apple इस फोल्डेबल आईपैड का डिस्प्ले Samsung से लेगा और इसमें अंडर-डिस्प्ले कैमरा फेस आईडी सेंसर दिया जा सकता है। Apple यह तकनीक भी सैमसंग से लेगा।

Apple अपना पहला फोल्डेबल आईफोन अगले साल के अंत या 2027 की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है।

इस आईफोन में 7.8 इंच की क्रीज-फ्री इनर स्क्रीन और 5.5 इंच का आउटर डिस्प्ले हो सकता है। इस आईफोन की मोटाई 9 से 9.5mm और अनफोल्ड होने पर 4.5 से 4.8mm के बीच हो सकती है।

इसकी कीमत 1.75 लाख रुपये से 2.25 लाख रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।