Apple Watch अब पहले ही बताएगी बैटरी की सेहत
Apple Watch में जल्द आएगा स्मार्ट बैटरी मॉनिटरिंग फीचर, जो watchOS 26 अपडेट के साथ मिलेगा। यह फीचर तब अलर्ट देगा जब बैटरी जल्दी खत्म हो रही हो।
Apple Watch का नया फीचर यूजर की बैटरी इस्तेमाल की आदतों का विश्लेषण करेगा। अगर बैटरी सामान्य से तेजी से खत्म हो रही हो, तो यह चेतावनी देगा।
इसके अलावा, Low Power Mode का शॉर्टकट भी मिलेगा, जिससे आप बैटरी को चार्जर तक पहुंचने तक आसानी से चला सकें।
Apple Watch का नया बैटरी फीचर सामान्य डेटा पर नहीं, बल्कि आपके उपयोग के तरीकों पर आधारित होगा। यह आपकी आदतों को समझकर सीखता है।
GPS का अधिक इस्तेमाल या कमजोर नेटवर्क भी अलर्ट ट्रिगर कर सकता है। यही फीचर iOS 26 में iPhone यूज़र्स को भी मिल सकता है।
और पढ़ें