Apple का भारत में बड़ा निवेश, 1000 करोड़ की लीज डील साइन
Apple ने भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने के लिए Embassy Group से ऑफिस स्पेस लीज पर लिया है।
कंपनी ने Embassy Zenith बिल्डिंग की 5वीं से 13वीं मंजिल तक का एरिया 10 साल के लिए लीज पर लिया है।
इस डील में लीज साइनिंग डेट 3 अप्रैल 2025, कुल अवधि 120 महीने, अनुमानित कुल भुगतान 1000 करोड़ से अधिक। इसमें किराया, मेंटेनेंस और पार्किंग फीस शामिल है।
कितना देना होगा किराया? प्रति वर्ग फुट किराया 235 रुपये, सिक्योरिटी डिपॉजिट 31.57 करोड़, कंपनी Embassy Zenith में बड़े स्तर पर ऑफिस तैयार कर रही है।
Apple अब भारत से सबसे ज़्यादा iPhone एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी बन चुकी है। FY 2024–25 में Apple ने 1.5 लाख करोड़ के iPhones एक्सपोर्ट किए हैं।