Apple के इस नए फोन में कैमरा नहीं सिर्फ स्क्रीन होगी

Apple एक ऐसा iPhone डिजाइन कर रही है, जिसमें न तो कोई कैमरा कटआउट होगा और न ही कोई सेंसर दिखाई देगा, हर तरफ सिर्फ स्क्रीन होगी।

इस फ्यूचरिस्टिक iPhone को साल 2027 में लॉन्च किया जा सकता है। इस खास फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 360 डिग्री डिस्प्ले डिजाइन होगा।

ऐसा डिजाइन पूरी तरह से नया नहीं है। इससे पहले 2019 में Xiaomi ने Mi Mix Alpha नाम से एक कॉन्सेप्ट फोन दिखाया था, जिसमें मोबाइल के चारों तरफ डिस्प्ले था।

नए डिजाइन की वजह से iPhone का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो अब तक के किसी भी iPhone से ज्यादा हो सकता है।

Apple की डिस्प्ले बनाने वाली कंपनियां Samsung और LG इस समय लचीले OLED पैनल पर काम कर रही हैं, जो इस डिजाइन को संभाल सकें।