अब सालोंभर छाए रहेंगे नए iPhone, जानिए कैसे

पहली बार Apple अपना लॉन्च शेड्यूल बदल रहा है। अब हर साल एक नहीं, बल्कि दो अलग-अलग इवेंट में iPhone लॉन्च होंगे।

Apple सितंबर वाले इवेंट को जारी रखेगा। इसमें iPhone 18 Pro मॉडल्स और Foldable iPhone पेश किए जाएंगे।

सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल iPhone 18 और बजट वर्जन iPhone 18e को 2027 की शुरुआत में लॉन्च करने की योजना है।

कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि इसी दौरान iPhone Air 2 भी लॉन्च हो सकता है, जबकि कई रिपोर्ट्स में इसके बंद होने का दावा है।

साल की शुरुआत में सैमसंग अपने Galaxy फोन लॉन्च करता है। Apple भी उसी टाइम नए फोन लाकर Samsung Galaxy लाइनअप को टक्कर देगा। सितंबर वाले Pro मॉडल Google Pixel और फोल्डेबल डिवाइसेज़ को चुनौती देंगे।

नया शेड्यूल सप्लाई चेन का दबाव कम करेगा। कंपनी बजट फोन को साल में एक बार लॉन्च कर पाएगी और पूरे साल मार्केट में अपनी मौजूदगी बढ़ा सकेगी।