Apple का नया 14-इंच मैकबुक प्रो M5 चिप के साथ भारत में लॉन्च

एप्पल ने भारत में नया 14-इंच मैकबुक प्रो M5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर दिया है।

भारत में बेस मॉडल की कीमत ₹1,69,900 से शुरू होती है, जिसमें 16GB RAM और 512GB SSD है।

नया M5 चिप 10-कोर CPU, 10-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine के साथ आता है।

14.2-इंच का Liquid Retina XDR डिस्प्ले 3024 x 1964 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3, थंडरबोल्ट पोर्ट, HDMI, SDXC स्लॉट और मैगसेफ 3 चार्जिंग मौजूद है।

72.4Wh बैटरी के साथ मैकबुक प्रो एक बार चार्ज पर 24 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग सपोर्ट करता है।