एप्पल का पहला फोल्डेबल iPhone 2025 में!

एप्पल अगले साल अपना पहला फोल्डेबल iPhone लाने की तैयारी में है, और इस खबर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।

इसका कोडनेम V68 है और डिज़ाइन ऐसा होगा कि खोलने पर ये बिल्कुल टैबलेट जैसा लगेगा, ठीक सैमसंग Z Fold की तरह।

फोन में चार कैमरे होंगे—एक फ्रंट पर, एक अंदर की स्क्रीन पर और दो पीछे, ताकि फोटो और वीडियो एक्सपीरियंस शानदार बने।

इस बार फेस आईडी की जगह टच आईडी मिलेगी और सिम स्लॉट हटाकर इसे पूरी तरह से ईसिम ओरिएंटेड बनाया गया है।

एप्पल अभी इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में टेस्ट कर रहा है, और नई डिस्प्ले टेक्नॉलजी से स्क्रीन पर क्रिज़ लगभग गायब होंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोल्डेबल आईफोन 2025 में आ सकता है, जिसमें एप्पल का नया C2 मॉडेम होगा जो नेटवर्क और परफॉर्मेंस दोनों को अपग्रेड करेगा।