Apple ने पिछले कुछ दिनों में कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इनमें iPhone 16e से लेकर iPad Air तक के मॉडल शामिल हैं। कंपनी अपना फोकस नए इनोवेशन की तरफ कर रही है।
कंपनी ने AirPods को कैमरे से लैस करने की तैयारी कर ली है। इस पर अभी काम चल रहा है और अगले साल तक कैमरे वाले AirPods मार्केट में उतारे जा सकते हैं।
नए एयरपॉड्स अपने आस-पास के माहौल को समझने और बेहतर तरीके से बातचीत करने के लिए कैमरे से लैस होंगे।
कैमरा मिलने से Apple के लिए एयरपॉड्स को विजुअल इंटेलिजेंस फीचर से लैस करना आसान हो जाएगा। फिलहाल यह फीचर iPhone 16 सीरीज में दिया जा रहा है।
कैमरे वाले एयरपॉड्स यूजर को AI और कैमरे की मदद से उसके आस-पास के माहौल के बारे में विस्तार से जानकारी दे सकेंगे।