Apple का अगला iPhone SE 4 अपग्रेड के साथ आ रहा है। डिवाइस में iPhone 14 जैसा नॉच होगा, न कि डायनेमिक आइलैंड जो कि Apple के हालिया प्रीमियम मॉडल्स में काफी पॉपुलर है।
डिवाइस का नाम iPhone16E हो सकता है जो कि iPhone 14 जैसा ही दिखता है।
अगर iPhone SE 4 नॉच डिजाइन के साथ आता है, तो कम से कम कीमत के लिहाज से तो यह समझ में आता है।
iPhone 14 की बॉडी और कंपोनेंट्स को कॉपी करना ज्यादा किफायती होगा, जिससे SE 4 की कीमत काफी कम रहेगी।
iPhone SE 4 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले, सिंगल रियर कैमरा और 8GB रैम होने की उम्मीद है। डिवाइस A17 Pro चिप और Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ आ सकता है।