Apple के पहले फोल्डेबल iPhone का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। जैसे-जैसे नए लीक्स सामने आ रहे हैं वैसे यह जानने की उत्सुकता बढ़ रही है कि यह फोन दिखने में कैसा होगा और इसमें क्या खास होगा।
Apple अपने Foldable iPhone के हिंज में Liquid Metal का इस्तेमाल कर सकता है। यह जानकारी कोरियन प्लेटफॉर्म Naver पर सामने आई है, जिससे फोन की मजबूती को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
लीक में यह भी बताया गया है कि फोन की मेन बॉडी Titanium से बनाई जा सकती है। इससे फोन हल्का होने के साथ-साथ काफी मजबूत भी हो सकता है।
Liquid Metal एक खास तरह का मेटल अलॉय है, जो आम स्टील से ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होता है। इसमें क्रैक या जल्दी खराब होने का खतरा कम होता है, जो फोल्डेबल फोन के लिए बेहद जरूरी है।
फोल्डेबल फोन में हिंज सबसे कमजोर हिस्सा होता है। Liquid Metal हल्का होने के साथ ज्यादा मजबूत होता है, जिससे iPhone Fold को स्लिम और टिकाऊ बनाने में मदद मिल सकती है।
Apple ने कीमत को लेकर कुछ साफ नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone Fold की कीमत अमेरिका में करीब 2400 डॉलर हो सकती है, यानी भारत में लगभग 2.17 लाख रुपये।