शुरू हो गई iPhone 16e की बुकिंग, मिल रहे बेहतरीन ऑफर्स
Apple ने 19 फरवरी को भारत में अपना नया iPhone 16E लॉन्च किया है। इस फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। जबकि बिक्री 28 फरवरी 2025 से शुरू होगी।
इस फोन को आप करीब 2 से 3 हजार रुपए प्रति महीने की EMI ऑप्शन में खरीद पाएंगे। यह EMI 24 महीने के लिए होगी।
Apple Trade In Deal में पुराने फोन पर शानदार ऑफर दिया जा रहा है। ग्राहक इन ऑफर्स का लुत्फ Apple Store Online या Apple Store से उठा सकते हैं।
iPhone 16e खरीदने पर तीन महीने के लिए Apple Music, Apple TV+, Apple Arcade, Apple News+ और Apple Fitness+ का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
iPhone 16e सिलिकॉन केस 5 कलर ऑप्शन विंटर ब्लू, फ्यूशिया, लेक ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट में आएगा। इसकी कीमत भारत में करीब 3300 रुपये होगी।
और पढ़ें