Apple बंद करने जा रहा iPhone में यह फीचर

Apple इस हफ्ते iPhone SE 4 लॉन्च करने जा रही है। यह डिवाइस फुल-स्क्रीन डिजाइन के साथ आएगा और इसमें टच आईडी की जगह फेस आईडी होगी।

Apple कोई भी नया iPhone होम बटन के साथ नहीं बेचेगा। iPhone के लॉन्च होने के बाद पहली बार होने जा रहा है जब iPhone से टच आईडी फीचर बंद होने जा रहा है।

होम बटन को 2007 में iPhone के साथ पेश किया गया था। इसके करीब 5 साल बाद iPhone 5s के साथ टच आईडी फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन की शुरुआत की गई।

2017 में iPhone X को फेस आईडी फीचर के साथ लॉन्च किया गया और तब से Apple ने इस फीचर को खत्म करना शुरू कर दिया है।

iPhone SE, iPhone 8 के पुराने लुक के साथ आता है। इसमें होम बटन, लाइटनिंग पोर्ट और मोटे बेजल्स दिए गए हैं। iPhone SE 4 नए लुक के साथ आएगा।