iPhone 17 से लेकर AirPods Pro 3 तक होंगे लॉन्च, देखें लिस्ट

Apple के Awe Dropping इवेंट में सबकी नजरें iPhone 17 सीरीज पर टिकी हैं। इस बार नए डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च होंगे।

इवेंट में AirPods Pro 3 भी पेश होने की पूरी उम्मीद है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, छोटा चार्जिंग केस और लाइव ट्रांसलेशन जैसे एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं।

Apple Watch Series 11 इस बार और ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले और नए कलर ऑप्शन के साथ आएगी। यह नई S11 चिप पर बेस्ड होगी और इसमें 5G सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

Apple Watch Ultra 3 को दो साल बाद बड़ा अपग्रेड मिल रहा है। इसमें नया हाई-रेजॉल्यूशन LTPO3 OLED डिस्प्ले और सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर जोड़ा जा सकता है।

किफायती Apple Watch SE को भी अपग्रेडेड डिस्प्ले और तेज प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इससे बजट फ्रेंडली सेगमेंट में भी Apple और मजबूत पकड़ बनाएगा।

इस बार का Apple इवेंट सिर्फ iPhone तक सीमित नहीं रहेगा। AirPods Pro 3, Apple Watch Series 11 और Ultra 3 जैसी बड़ी लॉन्चिंग टेक फैन्स के लिए सरप्राइज पैकेज साबित होंगी।