2025 में Apple के ये 25 डिवाइसेज हुए बंद

2025 में Apple ने iPhone, iPad, Mac और Apple Watch समेत कुल 25 डिवाइसेज को बंद करने का फैसला किया। इनमें iPhone 16 Pro सीरीज से लेकर MacBook Air M3 तक शामिल हैं।

Apple हर साल नए डिवाइसेज लॉन्च करने के साथ पुराने डिवाइसेज बंद करता है। इससे नए प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती है और कंपनी का सेल टारगेट पूरा होता है।

Apple जब भी नया iPhone प्रो मॉडल लॉन्च करता है, पुराने प्रो मॉडल को ऑफिशियल स्टोर से हटा देता है। ऐसा इसलिए ताकि स्टैंडर्ड मॉडल की बिक्री प्रभावित न हो और प्रो मॉडल की डिमांड बनी रहे।

हालांकि, डिवाइसेज ऑफिशियल स्टोर से बंद हो जाते हैं, लेकिन मार्केट में स्टॉक रहते हुए यूजर्स इन्हें खरीद सकते हैं इसलिए जिनके मन में पुराने मॉडल खरीदने का विचार है।

iPhone SE, iPhone 14 Plus, iPhone 16 Pro Max, iPad Air M3, Apple Watch Series 10, MacBook Air M3, AirPods Pro 2 और Vision Pro M2 जैसे प्रीमियम डिवाइसेज बंद किए गए।

यदि आप इन बंद हो रहे डिवाइसेज में से कोई खरीदना चाहते हैं, तो जल्दी करें। स्टॉक खत्म होने के बाद इनका मिलना मुश्किल होगा। साथ ही, नए लॉन्च होने वाले डिवाइसेज में बेहतर फीचर्स और अपडेटेड हार्डवेयर मिलेगा।