IPhone के बाद अब मार्केट में आएगा Apple का कैमरा, देखें खूबियां

Apple जल्द स्मार्ट होम कैमरा लॉन्च करने वाला है जो 2026 में मार्केट में आएगा।

Apple स्मार्ट होम IP कैमरा का प्रोडक्शन 2026 में शुरू होने वाला है। कैमरे को Apple इकोसिस्टम तंत्र के अंदर सीमलेस इंटीग्रेशन के लिए डिजाइन किया गया है।

स्मार्ट होम IP कैमरों की ग्लोबल शिपमेंट सालाना 30 से 40 मिलियन यूनिट है और Apple का लॉन्ग टर्म गोल इस प्रोडक्ट लाइन के अंदर 10 मिलियन से अधिक एनु्अल शिपमेंट को कब्जा करना है।

संभावना है कि इसे iPhone और अन्य Apple डिवाइस के ज़रिए मैनेज किया जाएगा। ब्लूमबर्ग ने इस बात की भी रिपोर्ट दी है कि Apple स्मार्ट होम डिस्प्ले लॉन्च कर सकता है।

डिवाइस 6 इंच होगा और इसे दीवार पर लगाया जा सकेगा। यह होम ऑटोमेशन के लिए गेटवे के तौर पर काम करेगा। डिवाइस में स्क्रीन के चारों ओर मोटे बेजल्स होंगे।