2026 में लॉन्च होंगे Apple के 12 से ज्यादा नए प्रोडक्ट्स

2025 में iPhone 17 सीरीज के बाद अब Apple 2026 में 12 से ज्यादा नए प्रोडक्ट लाने की तैयारी कर रहा है। इसमें सस्ता iPhone 17e, पहला फोल्डेबल iPhone और नए MacBooks शामिल हैं।

2026 की शुरुआत में लॉन्च होने वाला iPhone 17e कम कीमत में प्रीमियम iPhone एक्सपीरियंस देगा। इसमें नया A सीरीज चिप, बेहतर सेल्फी कैमरा और पतले बेजल्स होने की उम्मीद है।

2026 के अंत में Apple अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकता है। यह Samsung और Google को टक्कर देगा।

iPhone 18 Pro और 18 Pro Max में नया कैमरा मॉड्यूल, तेज चिप और बेहतर बैटरी मिल सकती है। Apple अपने AI फीचर्स को और अपग्रेड करने की प्लानिंग कर रहा है।

Apple 2026 में M5 चिप वाला MacBook Air लाने की तैयारी कर रहा है। यह अब तक का सबसे तेज MacBook Air हो सकता है। इसके साथ नए MacBook Pro मॉडल M5 Pro और M5 Max चिप्स के साथ आने की संभावना है।

2026 में Apple नए iPad मॉडल, OLED iPad Mini, तेज Mac Mini और Mac Studio अपडेट भी लाएगा। इसके साथ ही AirTag 2 भी बेहतर ट्रैकिंग फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।