Apple 2026 में लाएगा फोल्डेबल iPhone और नए प्रोडक्ट्स
2026 में Apple अपने नए iPhone 17 सीरीज के किफायती वर्जन iPhone 17e को लॉन्च कर सकता है। लीक्स के अनुसार इसमें A19 चिपसेट और डायनामिक आईलैंड जैसी शानदार सुविधाएँ मिलेंगी।
iPhone 17e के बाद Apple M5 चिपसेट वाले MacBook Pro और Max को लॉन्च कर सकता है। डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे और ये 2026 की पहली तिमाही में आ सकते हैं।
MacBook Air को भी नए M5 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। डिजाइन वही रहेगा और कीमत M4 मॉडल के बराबर हो सकती है। इसे भी साल की पहली तिमाही में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
सेप्टेम्बर 2026 में Apple iPhone 18 सीरीज पेश करेगा। इसमें 18 प्रो, 18 प्रो मैक्स और पहला फोल्डेबल iPhone शामिल होंगे। स्टैंडर्ड मॉडल 18e को 2027 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
iPhone 18 सीरीज का सबसे बड़ा आकर्षण फोल्डेबल iPhone होगा। इसमें नए चिपसेट, बेहतर बैटरी, अपडेटेड कैमरा और दमदार डिजाइन होंगे, जो टेक दुनिया में ध्यान खींचेंगे।
Apple 2026 में iPad Mini को OLED डिस्प्ले के साथ पेश कर सकता है। इसे तीसरी तिमाही में लॉन्च करने की संभावना है और यह iPhone 17 Pro वाले A19 Pro चिपसेट के साथ आएगा।