Android यूजर्स के लिए बड़ा खतरा, तुरंत करें ये काम
भारत सरकार की CERT-In ने सभी Android स्मार्टफोन के लिए हाई-रिस्क सिक्योरिटी वार्निंग जारी की है। Google Android सिस्टम में कई खामियां मिली हैं, जिससे साइबर अटैकर्स फोन हैक कर सकते हैं।
Android 13, 14, 15 और 16 वाले स्मार्टफोन ज्यादा जोखिम में हैं। इन वर्जन्स की खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स डेटा चोरी या सिस्टम क्रैश कर सकते हैं।
सिस्टम में मिली खामियां Android बग ID, क्वालकॉम, NVIDIA, UNISOC और मीडियाटेक रेफरेंस नंबर में रिपोर्ट की गई हैं। यह खतरनाक फॉल्ट्स यूजर्स की सुरक्षा को प्रभावित कर सकते हैं।
Google ने इन खामियों को दूर करने के लिए सिक्योरिटी पैच जारी किया है। इसे इंस्टॉल करके आप मौजूदा साइबर खतरे से बच सकते हैं।
फोन की सेटिंग में जाकर Update ऑप्शन पर क्लिक करें। अपडेट आने पर फोन को तुरंत अपडेट करें। आप ऑटोमैटिक अपडेट भी ऑन कर सकते हैं, ताकि भविष्य में मैनुअली अपडेट करने की जरूरत न पड़े।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि फोन और ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें। इससे सुरक्षा खामियां दूर होती हैं और नए फीचर्स भी मिलते हैं, जिससे साइबर अटैक्स से बचा जा सकता है।