कौन सी स्क्रीन है आपके फोन के लिए परफेक्ट

फोन खरीदते समय कैमरा और चिपसेट जितने जरूरी हैं, उतना ही जरूरी है डिस्प्ले। और यहीं टक्कर होती है तीन दिग्गजों AMOLED, OLED और IPS LCD की।

AMOLED में हर पिक्सल खुद रोशनी देता है। नतीजा है चटक कलर्स, गहरा ब्लैक और शानदार HDR अनुभव। गेमिंग और ओटीटी देखने वालों के लिए यह सबसे प्रीमियम विकल्प बन जाता है।

OLED, AMOLED जैसा ही है लेकिन थोड़ा कम एडवांस। कलर्स ज्यादा नेचुरल, ब्लैक अच्छा और स्क्रीन बेहद पतली। मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है।

यह बैकलाइट आधारित डिस्प्ले है जिसकी आउटडोर विजिबिलिटी शानदार होती है। स्क्रीन बर्न-इन की दिक्कत नहीं होती और लंबे समय तक स्टेबल रहती है। बजट सेगमेंट में आज भी इसकी पकड़ मजबूत है।

AMOLED और OLED आपको बेहतरीन कॉन्ट्रास्ट और जीवंत रंग दिखाते हैं। वहीं IPS LCD धूप में आसानी से पढ़ा जा सकता है। इनडोर और HDR मोड में AMOLED की पकड़ सबसे मजबूत रहती है।

पावर एफिशिएंसी और प्रीमियम क्वालिटी चाहिए तो AMOLED चुनें। नैचुरल कलर्स और स्लिम डिजाइन पसंद हो तो OLED सही है। बजट में अधिक ब्राइटनेस और स्टेबिलिटी चाहिए तो IPS LCD सबसे उपयुक्त।