AMD का नया धमाका: RDNA5 GPU सीरीज़ लाएगी बेमिसाल रफ़्तार और तगड़ी टक्कर!

AMD का अगली पीढ़ी का RDNA5 GPU 2026-27 तक लॉन्च हो सकता है।

RX 10000 सीरीज़ का टॉप मॉडल 96 Compute Units तक ले जा सकता है।

नई वास्तुकला, छोटा प्रोसेस आकार और तेज मेमोरी जबरदस्त शक्ति प्रदान करेगी।

आखिरी बार AMD ने RX 7900 XTX के साथ हाई-एंड GPU लॉन्च किया था।

नई सीरीज़ में मिड-रेंज और एंट्री लेवल के कार्ड भी शामिल होंगे - जिनकी रेंज 12 से 40 सीयू तक होगी।

टॉप कार्ड्स में GDDR7 मेमोरी, जबकि लो-एंड कार्ड्स में LPDDR5X हो सकती है।

हालांकि अभी सब अफवाहें हैं, लेकिन AMD से उम्मीद है कि वह फिर से Nvidia को टक्कर देगा।