Airtel के इस प्लान में पूरे महीने करें दिल खोलकर बातें
अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करते हैं या आपके पास खास फीचर वाले फोन हैं, जिनमें इंटरनेट नहीं है, तो ये प्लान आपके लिए एकदम सही हैं।
Airtel के इन दोनों प्लान की कीमत 499 और 1,959 है। ये उन ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प हैं जो सिर्फ कॉलिंग और SMS पर ध्यान देना चाहते हैं।
Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए बजट प्लान लॉन्च किए हैं। इस प्लान में सिर्फ वॉयस कॉलिंग और SMS की सुविधा चाहिए।
499 प्लान में आपको 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 900 SMS मिलेंगे। Apollo 24/7 सर्किल मेंबरशिप और 3 महीने के लिए फ्री हैलो ट्यून्स मिलेगा।
1,959 प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 3,600 SMS मिलेंगे। 3 महीने के लिए Apollo 24/7 सर्किल मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून्स भी ऑफर किया जा रहा है।