सस्ता रिचार्ज चाहने वालों को Airtel ने दिया झटका
Airtel ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव किया है। अब 249 रुपये वाला सस्ता प्लान नहीं मिलेगा।
इस प्लान में यूजर को डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS, फ्री हेलोट्यून, AI टूल और Xstream Play।
इस रिचार्ज प्लान के हटने के बाद अब आप 299 रुपये का रिचार्ज करवा सकते हैं इसमें भी आपको डेली 1GB डेटा, कॉलिंग, 100 SMS मिलेगा।
इस प्लान में आपको स्पैम अलर्ट मिलेगा। फ्री हेलोट्यून, Perplexity Pro AI का फ्री एक्सेस और Airtel Xstream Play का फायदा मिलेगा।
इससे पहले Jio ने भी 249 रुपये वाला प्लान हटाया था लेकिन ये अभी भी MyJio ऐप और
वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है।
और पढ़ें