Insta पर धमाल मचा रही सब्जियों वाली AI रील्स

अगर आपने Instagram पर ब्रोकली बोलते या पत्तागोभी खुद को साफ करने की सलाह देते देखा है, तो ये नया AI ट्रेंड है। ये रील्स बच्चों के लिए नहीं, बल्कि बड़ों को टारगेट करती हैं और जानकारी भी देती हैं।

इन रील्स का फॉर्मेट ऐसा है कि तुरंत ध्यान खींचता है। जब सब्जियां इंसानों जैसी आवाज में मजेदार बातें करती हैं, तो लोग रुककर इन्हें देखते हैं और कंटेंट जल्दी वायरल हो जाता है।

वायरल कंटेंट के जरिए क्रिएटर्स पेज ग्रो कर रहे हैं, ब्रांड डील्स पा रहे हैं और भविष्य में मॉनेटाइजेशन की तैयारी कर रहे हैं। AI रील्स बनाना अब महंगा या मुश्किल नहीं रहा।

पहले किसी AI टूल जैसे ChatGPT या Gemini में अपनी पसंद की सब्जी का कैरेक्टर बनाएं। आप किसी सब्जी की फोटो भी रेफरेंस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Gemini जैसे टूल में इमेज अपलोड करें और कहें कि एक छोटा वीडियो बनाए जिसमें सब्ज़ी बोलती हुई नजर आए। स्क्रिप्ट भी आप AI से तैयार करवा सकते हैं। कुछ सेकंड में आपका वीडियो तैयार हो जाएगा।

AI, शॉर्ट वीडियो और अनोखे कंटेंट का कॉम्बिनेशन इस वक्त अपने पीक पर है। जो क्रिएटर्स जल्दी इस ट्रेंड को अपनाते हैं, उन्हें ज्यादा फायदा मिल रहा है। AI सब्जियों वाली रील्स वायरल कंटेंट बनाने का बढ़िया मौका हैं।