2025 में Google पर होंगे AI से जुड़े ये अपडेट
Google के इन अपडेट में आपको AI तकनीक का सपोर्ट मिलेगा, जिससे आपका रोजाना का काम कम समय में आसान हो जाएगा।
2025 की शुरुआत से Google ने उन उपकरणों और उत्पादों की समीक्षा शुरू कर दी है जिन्हें आने वाले महीनों में सार्वजनिक डोमेन में लाया जाएगा।
कंपनी ने पिछले साल लेटेस्ट AI मॉडल Gemini 2.0 के साथ अपनी quantum कंप्यूटिंग चिप Willow को लॉन्च किया था। अब इसे और आगे ले जाने की तैयारी है।
Google Pixel अपग्रेड, क्वांटम एआई, डेली लिसन, हार्डवेयर प्रोडक्ट्स, एक्सटेंडेड रियलिटी प्रोडक्ट्स, नए AI सॉफ्टवेयर समेत कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी।
Google Gemini 2.0 एजेंटिक एरा के लिए पहले से बेहतर मल्टी मॉडेलिटी के साथ नेक्स्ट जनरेशन AI मॉडल लॉन्च करने वाली है।
और पढ़ें