AI से बढ़ रही ठगी, Google ने बताए सुरक्षित तरीके

AI के इस्तेमाल से ऑनलाइन ठग और स्मार्ट हो गए हैं। अब सिर्फ फेक ईमेल या कॉल नहीं, बल्कि AI टूल्स से लोगों को धोखा दिया जा रहा है।

फर्जी नौकरी के विज्ञापन बनाकर ठग लोगों से रजिस्ट्रेशन या इंटरव्यू फीस लेते हैं और आधार, पैन या बैंक डिटेल्स चुरा लेते हैं।

Gmail और Google मैसेज में Scam Detection फीचर चालू रखें। Two Step Verification ऑन करना भी जरूरी है।

ठग किसी बिजनेस की Google प्रोफाइल पर जानबूझकर एक-स्टार रिव्यू डालते हैं और रिव्यू हटाने के लिए पैसे मांगते हैं। रिपोर्ट करने का सही तरीका स्क्रीनशॉट लेकर Google Maps पर करना है।

ChatGPT या Gemini जैसे नामों पर फेक ऐप्स बनाकर ठग डेटा चोरी या मालवेयर इंस्टॉल करते हैं। केवल ऑफिशियल ऐप स्टोर्स से ही डाउनलोड करें।

फर्जी फ्री VPN ऐप्स आपकी ब्राउजिंग और बैंक डिटेल्स चुरा सकते हैं। Play Protect ऑन रखें और सिर्फ वेरिफाइड सोर्सेज से VPN ऐप डाउनलोड करें।