ChatGPT, Grok और Google Gemini पढ़ाई और काम में मददगार हैं, लेकिन हर सवाल इनके लिए सही नहीं होता। कुछ बातें पूछना आपकी प्राइवेसी और फैसलों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
AI डॉक्टर नहीं है। वह न सही जांच कर सकता है और न इलाज बता सकता है। सेहत से जुड़े फैसलों के लिए हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूरी होती है।
AI में कभी भी पासवर्ड, OTP, बैंक डिटेल, UPI, आधार या पैन नंबर न डालें। इससे डेटा लीक और साइबर फ्रॉड का खतरा बढ़ सकता है।
हैकिंग, टैक्स चोरी या धोखाधड़ी जैसे सवाल AI से पूछना गलत है। ऐसे कामों में कानूनी परेशानी हो सकती है।
AI कभी-कभी गलत या पुरानी जानकारी भी दे सकता है। निवेश, कानून या बड़े फैसलों में जानकारी को आधिकारिक स्रोत से जरूर जांचें।
AI भावनाएं नहीं समझता। तनाव, रिश्ते या बड़े जीवन फैसलों में इंसानों या विशेषज्ञों से बात करना ही सही रास्ता है।