स्मार्टफोन अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं लेकिन आने वाले समय में AI उन्हें बदल सकता है।
AI हमारे लिए डिजिटल असिस्टेंट बनकर कॉल, मैसेजिंग, शॉपिंग और नोट्स जैसे काम अपने आप करेगा।
भविष्य में फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स बैकग्राउंड में चलेंगे और AI असिस्टेंट हमारी सभी जरूरतें मैनेज करेगा। हमें बार-बार स्क्रीन पर स्वाइप या टाइप करने की जरूरत नहीं होगी।
Meta और Google जैसी कंपनियां स्मार्ट ग्लासेस पर काम कर रही हैं। ये ग्लासेस हमारे आस-पास की चीजें समझेंगे और AI की मदद से तुरंत जानकारी देंगे।
घर और दफ्तर में ऐसे डिवाइस होंगे जो हमारी मदद करेंगे। Alexa+ जैसे AI असिस्टेंट बातचीत के दौरान तुरंत जवाब देंगे, जिससे बार-बार नोटिफिकेशन चेक करने की आदत खत्म हो जाएगी।
Nothing के CEO कार्ल पेई के अनुसार, भविष्य की स्मार्टवॉच सिर्फ फिटनेस ट्रैक नहीं करेगी। यह मीटिंग्स शेड्यूल करेगी, दोस्तों से मिलने के प्लान बनाएगी और कामों को अपने आप मैनेज करेगी।