आपकी प्राइवेट फोटोज पर भी AI की नजर!

Meta का Cloud Processing फीचर आपके फोन के कैमरा रोल की फोटोज को क्लाउड पर अपलोड करेगा, ताकि यूजर्स को AI-बेस्ड फोटो फिल्टर, कोलाज और इवेंट सजेशन जैसे फीचर्स मिल सकें।

Meta का नया फीचर आपके बिना शेयर किए फोटो भी स्कैन करेगा, जिसमें चेहरे, लोकेशन और तारीखें शामिल हैं। यह Opt-in है, लेकिन प्राइवेसी को लेकर चिंता बनी हुई है।

Meta का दावा है कि अभी तक निजी फोटोज AI ट्रेनिंग में शामिल नहीं किए गए हैं, लेकिन भविष्य में क्या होगा, इसका कोई स्पष्ट जवाब कंपनी की AI टीम ने नहीं दिया है।

अगर आप नहीं चाहते कि आपकी फोटोज Meta क्लाउड पर जाएं, तो Facebook की सेटिंग्स में जाकर Cloud Processing को डिसेबल कर सकते हैं। Meta का कहना है कि डेटा 30 दिन में डिलीट कर दिया जाएगा।

Meta का यह फीचर सुविधा के साथ-साथ प्राइवेसी को भी चुनौती दे रहा है, जहां यूजर की सहमति कहीं खोती जा रही है।