iPhone में जल्द आएगा 'AI Doctor', बदलेगा हेल्थकेयर एक्सपीरियंस
Apple एक बार फिर AI पर बड़ा दांव लगाने की तैयारी में है। कंपनी अपने हेल्थ ऐप को पूरी तरह से नया स्वरूप देने और इसमें 'AI डॉक्टर' जैसा फीचर जोड़ने की योजना बना रही है।
Apple CEO Tim Cook का माननाहै कि कंपनी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बड़ा योगदान दे सकती है। Apple 'Project Mulberry' पर काम कर रहा है, जिसके तहत हेल्थ ऐप में AI आधारित हेल्थ कोच को जोड़ा जाएगा।
नया हेल्थ ऐप iPhone, Apple Watch, ईयरबड्स और दूसरे डिवाइस से डेटा लेगा। इसके बाद AI इस डेटा का इस्तेमाल यूजर की सेहत को बेहतर बनाने के लिए पर्सनलाइज्ड सुझाव देने में करेगा।
Apple का AI एजेंट फिलहाल, कंपनी के अपने डॉक्टर्स के डेटा से ट्रेनिंग कर रहा है और जल्द ही इसमें बाहरी डॉक्टर्स को भी शामिल किया जाएगा।
iOS 19 की घोषणा WWDC 2025 में की जाएगी और इसका अपडेट सितंबर 2025 में iPhone 17 के साथ आने की उम्मीद है। Google और Samsung जैसे प्रतिद्वंद्वियों जितनी तेजी से फीचर नहीं जोड़ पाई है।