AGM 2025: अंबानी के मेगा प्लान्स का खुलासा

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने आज 29 अगस्त को अपनी 48वीं सालाना आम बैठक (AGM) का आयोजन किया है।

हर साल की तरह इस बार भी AGM की शुरुआत मुकेश अंबानी के भाषण से होगी, जिसमें वे कंपनी की परफॉर्मेंस और भविष्य की रणनीति बताएंगे।

बैठक को दोपहर 2 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ऑडियो-विजुअल माध्यम से लाइव देखा जा सकेगा।

लाइव देखने के लिए आप https://jioevents.jio.com या रिलायंस के ऑफिशियल YouTube चैनल Reliance Updates पर जुड़ सकते हैं।

इस AGM में जियो के IPO, FMCG कारोबार, जियोब्रेन AI प्रोजेक्ट और 5G-6G इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है।

खबरों के मुताबिक, Jio भारत में iPhone पर RCS मैसेजिंग सर्विस शुरू करने के लिए Apple के साथ साझेदारी कर सकता है।