Adobe Premiere अब iPhone और iPad पर: पेश है प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग का नया अनुभव
एडोब ने आईफोन और आईपैड के लिए अपने प्रमुख वीडियो एडिटर "Adobe Premiere: Video Editor" की लॉन्च तिथि का खुलासा कर दिया है। इस ऐप के ज़रिए, आप मोबाइल और टैबलेट पर पेशेवर स्तर की वीडियो एडिटिंग का अनुभव ले सकेंगे।
यह ऐप फ्री डाउनलोड और इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा, बिना किसी विज्ञापन या वॉटरमार्क के। केवल अतिरिक्त क्लाउड स्टोरेज और AI क्रेडिट के लिए चार्ज किया जाएगा।
Adobe Premiere मोबाइल में मल्टी-ट्रैक टाइमलाइन, फ्रेम-एक्यूरेट कट्स, मोशन इफेक्ट्स, स्लो मोशन, स्पीड चेंज, क्लिप रिवर्स या फ्रीज करने जैसे एडवांस्ड टूल्स मिलेंगे।
यूजर्स वॉइसओवर रिकॉर्ड कर सकते हैं और AI-स्पीच एनहांसमेंट से स्टूडियो क्वालिटी ऑडियो पा सकते हैं। अपनी आवाज़ को यूनिक साउंड इफेक्ट्स में बदलने का विकल्प भी मौजूद है।
Adobe Firefly के साथ स्टिकर्स, इमेज, वीडियो और बैकग्राउंड जनरेट कर सकते हैं। ऐप में 2000+ रॉयल्टी-फ्री म्यूजिक ट्रैक, 100+ फोंट और क्रिएटिव लाइब्रेरी की सुविधा भी है।
iOS और iPadOS के लिए ऐप की परफॉर्मेंस स्मूथ रहेगी। मीडिया क्लाउड स्टोरेज से आसानी से इंपोर्ट किया जा सकेगा। लॉन्च डेट: 30 सितंबर 2025।