अब Photoshop-PDF सब ChatGPT में, बस लिखिए और हो गया!

Adobe ने Photoshop, Acrobat और Express को सीधे ChatGPT में इंटीग्रेट कर दिया है। अब एडिटिंग, डिजाइनिंग और PDF मैनेजमेंट all in one!

सिर्फ लिखिए - Photoshop, बैकग्राउंड ब्लर कर दो, और सेकंडों में काम पूरा! अब इमेज के पार्ट्स एडिट करना, ब्राइटनेस–कॉन्ट्रास्ट बदलना बेहद आसान।

Glitch, Glow, Art filters… जो चाहें लिखिए और Photoshop AI आपके लिए इफेक्ट बना देगा। क्वालिटी भी बिलकुल HD रहती है।

Adobe Express अब ChatGPT के अंदर! आप डिजाइन लाइब्रेरी यूज़ कर सकते हैं, फोटो रिप्लेस कर सकते हैं, टेक्स्ट भर सकते हैं और एनीमेशन भी बना सकते हैं। बिना चैट छोड़े।

PDF मर्ज करना, टेक्स्ट-टेबल निकालना, फाइल कंप्रेस करना, किसी भी डॉक्युमेंट को PDF में कन्वर्ट करना। सब ChatGPT में ही हो जाएगा।

ChatGPT में बना आउटपुट पसंद न हो तो एक क्लिक में Photoshop,Express, Acrobat में फाइनल एडिट कर सकते हैं। काम कभी रुकता नहीं!