Instagram के इन फीचर्स ने खोले कमाई के रास्ते

Instagram न केवल फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म बन गया है बल्कि वीडियो और कमाई का सबसे लोकप्रिय सोर्स है।

Instagram की सबसे बड़ी गेम-चेंजर फीचर रील्स है। छोटे वीडियो अब काफी हद तक वायरल हैं। Instagram ने उन्हें अतिरिक्त अमीर दिया, जिससे नए रचनाकार भी एक स्टार बन गए।

Reels अब कमाई का एक साधन बन गया है न कि केवल दिखाने का। ब्रांड साझेदारी और एड्स को हर सीन पर पैसे मिलते हैं।

Instagram ने रील्स प्ले बोनस जैसे कार्यक्रम भी लॉन्च किए हैं। अब रचनाकारों के लिए इंस्टाग्राम पर एक सदस्यता सुविधा भी है।

फैंस महीने या साल भर का चार्ज देकर एक्सक्लूसिव कंटेंट और प्राइवेट चैट का मजा ले सकते हैं। इससे क्रिएटर्स को स्थायी इनकम मिलती है।

Instagram अब शॉपिंग का भी हब बन गया है। Live Shopping से क्रिएटर लाइव वीडियो में प्रोडक्ट बेचते हैं और Affiliate Links से हर बिक्री पर कमीशन कमाते हैं। यह कमाई और कंटेंट का दमदार मेल है।