17,000 व्हाट्सएप अकाउंट हुए ब्लॉक, जानें वजह

सरकार ने 17,000 से ज्यादा WhatsApp अकाउंट ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं। इनमें से ज्यादातर नंबर कंबोडिया, म्यांमार, लाओस और थाईलैंड से एक्टिव थे।

विदेशी नंबरों का इस्तेमाल कर लोगों को WhatsApp के जरिए डिजिटल गिरफ्तारी का शिकार बनाया जा रहा था और उनके साथ बड़ी धोखाधड़ी की जा रही थी।

गृह मंत्रालय के साइबर धोखाधड़ी समन्वय केंद्र ने साइबर अपराध पोर्टल पर डिजिटल गिरफ्तारी की शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

शिकायत मिलने पर I4C ने मेटा के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp को इन खातों पर कार्रवाई करने को कहा।

a

10 महीने से 1 साल के अंदर घोटालेबाजों ने 2,140 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। जनवरी से अक्टूबर 2024 के बीच डिजिटल अरेस्ट के कुल 92,334 मामले सामने आए हैं।