12,000 से कम में लॉन्च होगी ये तीन धांसू 5G स्मार्टफोन!

दुनियाभर में 3 बिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स के साथ WhatsApp आज सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है  

Alcatel ने तीन 5G स्मार्टफोन लॉन्च करके भारतीय बाजार में धमाकेदार वापसी की है। इनमें Alcatel V3 Ultra, V3 Pro और V3 Classic शामिल हैं।

ये फोन दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किए गए हैं, जो स्टाइलस पेन को सपोर्ट करेंगे। Alcatel के ये फोन खास तौर पर बजट फ्रेंडली यूजर्स के लिए पेश किए गए हैं।

इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है।

इस सीरीज का Pro मॉडल सिर्फ एक ही वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत 17,999 रुपये है।