चीन का स्टार्टअप DeepSeek चर्चा का विषय बन गया है। इसके लॉन्च होते ही बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों के शेयर गिर गए। दुनिया के कई अरबपतियों की नेटवर्थ भी घट गई
AI चैटबॉट ने इन दिनों तहलका मचा रखा है। लेकिन अब लोगों को इस चैटबॉट से बड़ा खतरा नजर आ रहा है।
सुरक्षा खतरे को देखते हुए कंपनियां और सरकारी एजेंसियां अपने कर्मचारियों की चीनी DeepSeek द्वारा जारी किए गए टूल तक पहुंच को ब्लॉक करने की तैयारी कर रही हैं।
CISA के अधिकारी नादिर इजराइल ने कहा संभावित डेटा लीक और कमजोर गोपनीयता सुरक्षा उपायों के कारण डीपसीक जांच के दायरे में आ गया है।
DeepSeek के जवाबों पर मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। इन्हें देखकर लगता है कि चीनी कंपनी को फिलहाल DeepSeek पर और काम करने की जरूरत है।