तुर्की में बजता है इन स्मार्टफोन का डंका

भारत में स्मार्टफोन की बात आती है, तो सबसे पहले Apple और Samsung का नाम दिमाग में आता है, लेकिन तुर्की में तस्वीर कुछ और ही है।

Apple और Samsung की जगह दूसरे ब्रांड छाए हुए हैं। तुर्की अपने खुद के ब्रांड पर ज्यादा ध्यान देता है। यहां तुर्की में कुछ चीनी ब्रांड भी अपना उत्पाद बनाते हैं।

तुर्की का General Mobile ब्रांड अपने स्मार्टफोन की क्वालिटी और किफायती कीमतों के लिए जाना जाता है। इसने तुर्की में सबसे बड़ी मोबाइल फोन फैक्ट्री स्थापित की है।

दूसरी कंपनी Vestel है, जो तुर्की की एक लोकप्रिय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो स्मार्टफोन, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद भी बनाती है।

तीसरी कंपनी Turkcell है। यह तुर्की की टॉप टेलीकॉम कंपनियों में से एक है। Turkcell ने अपना स्मार्टफोन T50 लॉन्च किया है, जो तुर्की में उपलब्ध है।