WhatsApp पर अब लिखते ही तैयार होगा वॉलपेपर, जानें कैसे
WhatsApp अब एक ऐसा फीचर जोड़ने जा रहा है, जिससे चैटिंग और भी मजेदार हो जाएगी। अब यूजर Meta AI की मदद से अपने मैसेज को वॉलपेपर में बदल सकेंगे।
WhatsApp एक नए AI फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर को सिर्फ एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर कस्टम वॉलपेपर बनाने की सुविधा देगा।
इस AI-बेस्ड टूल की मदद से यूजर अपनी पसंद के हिसाब से टेक्स्ट डालकर वॉलपेपर डिजाइन कर सकेंगे, एनिमेटेड वॉलपेपर भी बना सकेंगे।
इसके अलावा WhatsApp एक और नए फीचर पर भी काम कर रहा है। अब ऐप यूजर को उनके वन-ऑन-वन चैट, ग्रुप और चैनल के मैसेज का संक्षिप्त सारांश भी देगा।
यह फीचर खास तौर पर तब काम आएगा जब आपके पास लंबे मैसेज पढ़ने का समय नहीं होगा। WhatsApp ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इस प्रक्रिया में यूजर की प्राइवेसी सेफ रहेगी।