Samsung ने भारत में अपना एक और मिड-बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन को Galaxy F सीरीज में पेश किया है, जो Galaxy F55 5G का अपग्रेडेड मॉडल होगा।
फोन नए कैमरा डिजाइन, OneUI 7 और दमदार 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। Samsung ने फोन को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है।
Samsung का यह फोन 8GB रैम और 256GB तक के स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। इसे 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है।
इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। Samsung Galaxy F56 5G की खरीद पर 2000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा।
फोन 6.7 इंच के FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Infinity-O HDR डिस्प्ले का यूज किया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है।