iPad यूजर्स भी कर सकेंगे Gemini App का इस्तेमाल, जानें कैसे

Google ने अपना दमदार AI असिस्टेंट ऐप Gemini अब iPad यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया है।

इसे कुछ महीने पहले iOS पर पेश किया गया था और अब यह Apple के ऐप स्टोर पर iPad के लिए भी फ्री में उपलब्ध है।

इस ऐप के जरिए यूजर न सिर्फ टेक्स्ट जनरेट कर सकते हैं, बल्कि अब इसमें Gemini Live जैसे फीचर भी हैं, जिससे यूजर और AI के बीच टू-वे वॉयस चैट संभव हो जाती है।

Gemini ऐप Google के मल्टी-मोडल AI मॉडल पर आधारित है जो यूजर्स को इमेज बनाने, सवालों के जवाब देने, PDF को सारांशित करने और चरण-दर-चरण समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाता है।

ऐप Imagen 3 तकनीक का उपयोग करके AI इमेज जेनरेशन का भी समर्थन करता है। Gemini लाइव फीचर आपको AI से बात करने देता है और 10 वॉयस ऑप्शन के साथ आता है।