Android यूजर्स को सिक्योरिटी का ‘खतरा’!

Google के नए अपडेट से दुनियाभर में Android फोन इस्तेमाल करने वाले लाखों लोग प्रभावित हो सकते हैं।

Google के नए अपडेट के चलते आप लोगों को अपना फोन अपडेट करना होगा, लेकिन अगर कंपनी की तरफ से अपडेट नहीं मिला, तो आपको पुराने फोन को बदलने की जरूरत है।

Google Android App के काम करने के तरीके में बदलाव कर रहा है और इससे लाखों यूजर्स को ऐप फेल होने या फिर सुरक्षा भंग होने का खतरा हो सकता है।

सुरक्षा भंग का मतलब है कि कोई भी आपके डिवाइस की सुरक्षा को बायपास कर सकता है और फोन का कंट्रोल ले सकता है।

कंपनी अब Google Play Integrity API की तरफ शिफ्ट हो रही है। इस टूल की मदद से डेवलपर्स बॉट्स और फ्रॉड आदि का पता लगा सकेंगे।