YouTube पर 'अश्लील थंबनेल' लगाया तो होगो भारी नुकसान

YouTube में लोगों की सुविधा के लिए नए-नए फीचर जुड़ते रहते हैं, कंपनी अब आपको एक और नया फीचर देने की तैयारी कर रही है।

अगर आप भी YouTube पर वीडियो वायरल करने या वीडियो पर ज्यादा व्यूज पाने के लालच में गंदे और अश्लील थंबनेल बनाते हैं तो सतर्क हो जाइए।

YouTube एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी का यह नया फीचर काफी एडवांस होगा क्योंकि यह फीचर गंदे और अश्लील थंबनेल को खुद ब्लर कर देगा।

इस फीचर के बारे में बताते हुए Google ने कहा कि इस फीचर को लाने के पीछे का मकसद प्लेटफॉर्म को हर उम्र के लोगों के लिए सुरक्षित बनाना है।

कंपनी ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति सर्च में कुछ एडल्ट कीवर्ड डालकर सर्च करता है तो उस व्यक्ति को सर्च रिजल्ट में वीडियो का थंबनेल धुंधला दिखाई दे सकता है।