सुंदर पिचाई ने अमेरिकी कोर्ट में चल रहे Google Search Monopoly मामले की सुनवाई के दौरान इस योजना की पुष्टि की।
इस विषय पर उनकी और Apple के सीईओ टिम कुक की मुलाकात हुई है और iPhone में Gemini को शामिल करने को लेकर गंभीर बातचीत चल रही है।
पिचाई ने कहा, "कुक हमारे एआई टेक्नोलॉजी रोडमैप को समझना चाहते थे। हमने Gemini ऐप के वितरण के बारे में भी बात की।
यह फीचर बिल्कुल वैसा ही हो सकता है जैसा iOS 18 में ChatGPT और Siri के इंटीग्रेशन के साथ हुआ था।
यह एक "opt-in" फीचर होगा, यानी यूजर की मर्जी से इसे एक्टिवेट किया जा सकेगा। सिरी जटिल सवालों के जवाब देने, टेक्स्ट लिखने और इमेज बनाने जैसे कामों में जेमिनी की मदद ले सकेगी।