इन 3 कारणों से 2025 में महंगे हो रहे हैं Smartphones!

दुनियाभर में स्मार्टफोन की मांग तेजी से बढ़ रही है। हर दिन नई कंपनियां बाजार में स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं, लेकिन साल 2025 में स्मार्टफोन महंगे हो सकते हैं।

2025 में स्मार्टफोन के महंगे होने के पीछे तीन बड़े कारण सामने आए हैं।

पहला अच्छे कॉम्पोनेंट्स की बढ़ती कीमत, दूसरा- 5G नेटवर्क आने से खर्च बढ़ना और तीसरा- नई तकनीक जैसे AI का बढ़ता इस्तेमाल।

रिसर्च के अनुसार, 2024 में स्मार्टफोन की औसत कीमत 3% और 2025 में 5% बढ़ सकती है क्योंकि लोग अब ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर और AI वाले महंगे फोन खरीद रहे हैं।

जनरेटिव AI के कारण स्मार्टफोन अधिक महंगे होते जा रहे हैं। इसलिए कंपनियां अधिक शक्तिशाली CPU, NPU और GPU वाले चिप्स बना रही हैं।