इन हैक्स को अपनाकर बढ़ जाएगी इंटरनेट स्पीड

आज हम आपको एक ऐसा आसान दमदार हैक बताएंगे जिससे आपके Wi-Fi की स्पीड दोगुनी हो सकती है।

Wi-Fi राउटर दो बैंड पर काम करते हैं, 2.4 GHz और 5 GHz। इनके अलावा एक डुअल बैंड राउटर भी है, जिसमें अपने हिसाब से हाई-स्पीड 5 GHz नेटवर्क पर स्विच कर सकते हैं।

अगर आपका घर बड़ा है तो राउटर के साथ Mesh Wi-Fi Extender भी लगवाएं, जो पूरे घर में एक समान स्पीड दे।

हर 3-4 दिन में 5-10 मिनट के लिए राउटर को बंद कर देना चाहिए। साथ ही, इसे धूल और गंदगी से बचाने के लिए साफ भी रखें, नहीं तो नेटवर्क परफॉर्मेंस गिर सकती है।

राउटर के पीछे स्थित WPS बटन का यूज करके आप बिना पासवर्ड के गेस्ट डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं, जबकि नीले रंग का WAN पोर्ट इंटरनेट का मुख्य गेटवे है।