WhatsApp पर आया नया फीचर, कंप्यूटर से भी होगा वीडियो कॉल
Meta अब WhatsApp वेब यूजर्स के लिए वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने कंप्यूटर पर ही आसानी से कॉल कर सकेंगे।
Meta अब WhatsApp वेब ऐप्स के लिए वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यह नया फीचर Windows और macOS दोनों प्लेटफॉर्म पर पेश किया जा रहा है।
यह फीचर इंडिविजुअल और ग्रुप कॉल दोनों के लिए उपलब्ध होगा और बिना स्मार्टफोन के भी काम करेगा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी Windows और MacOS पर WhatsApp वेब क्लाइंट से सीधे अकाउंट में लॉगइन करना संभव नहीं है।
WhatsApp एक अकाउंट से कुल चार डिवाइस को कनेक्ट करने की सुविधा देता है। इनमें स्मार्टफोन, वेब क्लाइंट या डायरेक्ट वेब लॉगइन शामिल हो सकते हैं।